रीवा। जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो रहे व्यक्तियों का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होकर पांच व्यक्ति अपने घर के लिए रवाना हुए. इनमें चार मरीज आयुर्वेद चिकित्सालय से और एक संजय गांधी अस्पताल से घर के लिए रवाना हुआ. इनमें तीन जिले के, एक सीधी और एक उत्तर प्रदेश का निवासी है.
कमिश्नर डॉ अशोक कुमार भार्गव, कलेक्टर बसंत कुर्रे और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा ने पुष्पवर्षा करके इन कोरोना विजेताओं का स्वागत किया. इन्हें अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी गईं. इस अवसर पर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने कहा कि रीवा ही नहीं, पूरे विन्ध्य क्षेत्र को कोरोना संक्रमण से मुक्त बनाने का अभियान सफलता की राह पर आगे बढ़ रहा है.
डॉक्टरों, नर्सों के अथक प्रयास और अन्य विभागों द्वारा की गई व्यवस्थाओं के सुखद परिणाम निकल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों और नर्सों ने भी कोरोना के युद्ध में शानदार भूमिका निभाई है. कमिश्नर और कलेक्टर ने कोरोना मुक्त रोगियों को दवाओं और टॉनिक आदि का उपहार दिया है. अब तक जिले के 26 व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. केवल नौ रोगी शेष हैं. निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद इन्हें भी घर के लिए रवाना किया जाएगा.