रीवा। जिले में डेंगू से पिछले एक हफ्ते में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं डेंगू से साथ ही मस्तिष्क बुखार का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिससे संजय गांधी अस्पताल के ओपीडी में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
जिले में बरसात का मौसम समाप्त होने के साथ ही डेंगू और मस्तिष्क बुखार का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ता दिखाई दे रहा है. जिसके कारण विंध्य के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में प्रतिदिन तकरीबन तीन हजार से अधिक लोग ओपीडी पहुंचकर अपनी जांच करा रहे हैं. वहीं दिन-ब-दिन इससे मरने वालों में भी इजाफा हो रहा है. आंकड़ों की मानें तो इस बीमारी से हर रोज कई मरीजों की मौत हो रही है.
मरीजों की संख्या में इतनी तेजी से इजाफ होने के बाद भी जिला प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है. सूत्रों की माने तो ना ही कहीं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है और ना ही किसी प्रकार की जन जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है. वहीं इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारी भी कुछ कहने से बचते दिखाई दे रहे है.