रीवा। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर केंद्रीय जेल में बंद करीब 23 कैदियों के लिए आजादी का पैगाम लेकर आया. हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिहा किया गया.
जेल अधीक्षक अनिल सिंह परिहार सहित तमाम पुलिसकर्मियों और बंधुओं ने इनको नारियल भेंट कर जेल से विदा किया. रिहाई के दौरान कैदियों के परिजन भी जेल परिसर में आए हुए थे. जेल की चार दीवारी से बाहर निकलते ही बंदियों की आंखों से आंसू छलक आए. अपने जीवन के इतने साल जेल में गुजारने के बाद अपनों से मिलते ही बंदियों की खुशी का ठिकाना न रहा.
रिहा हुए बंदियों का कहना था कि जेल से बाहर आने के बाद वो अपने परिवार के बीच रहेंगे. जेल में जो कुछ सीखने को मिला है वो उनके जीवन को एक नई दिशा देगा. जेल अधीक्षक अनिल सिंह परिहार ने रिहा होने वाले सभी बंधुओं को शुभकामनाएं दीं और समाज में एक सभ्य नागरिक बनकर रहने के लिए प्रेरित किया.