रीवा। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस जिलों की सीमा पर चेकिंग अभियान चलाकर नशे के करोबारियों पर नकेल कसे हुए है. पुलिस ने एक कन्टेनर से 876 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है. जिसकी भारतीय बाजार में कीमत एक करोड़ 47 लाख रुपए है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस ने एक पार्सल कंटेनर को चेक किया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने ड्राइवर की सीट के अंदर बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस ने कंटेनर जब्त करने के साथ ही 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.