रतलाम। किसानों से संबंधित अध्यादेश वापस लेने और युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी इशिता सेड़ा के नेतृत्व में युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कृषि अध्यादेश के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका. वहीं कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा.
राष्ट्रीय युवक कांग्रेस सचिव इशिता खेड़ा ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को किसान विरोधी करार दिया है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान संबंधी अध्यादेश को किसानों के लिए डेथ वारंट बताया है.
कृषि संबंधी अध्यादेश लाए जाने के बाद मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की अलग-अलग इकाइयां प्रदर्शन में जुट गई है, जिसके तहत जिला कांग्रेस और किसान कांग्रेस भी अध्यादेश के विरोध में सड़क पर उतरने की तैयारी में लग गई है.