रतलाम। जिले के आलोट के कलसिया में एक महिला ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोगों को कीटनाशक पीने की जानकारी लगी. परिवार के लोग महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां से महिला को आलोट सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला को सिविल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं
घटना आलोट के पास कलसिया गांव की है. यहां रहने वाली महिला ने अलसुबह कीटनाशक पी लिया. महिला के परिवार के लोग उसे पास के ही अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां हालात बिगड़ने पर महिला को आलोट सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन महिला को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. फिलहाल महिला के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.