रतलाम। सीबीआई की विशेष अदालत से साल 2013 के पुलिस भर्ती घोटाले में 31 दोषियों को सजा दिलाने के बाद व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर पारस सकलेचा ने सीबीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई व्यापमं से जुड़े सभी मामलों की जांच नहीं कर रही है. सीबीआई, एसटीएफ की जांच को ही आधार मानकर चली और इसी पर 31 लोगों के खिलाफ चार्टशीट फाइल कर दी. इसके अलावा सीबीआई आगे कोई जांच नहीं की.
व्यापमं मामले में शिवराज सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलने वाले पारस सकलेचा का कहना है कि सीबीआई केवल उन्हीं मामलों की जांच कर रही है. जिसमें पूर्व में एसटीएफ ने जांच की गई है. वन रक्षक भर्ती परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा, डीमैट सहित कई मामलों में सीबीआई ने कोई जांच नहीं की. पारस ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा मामले में 31 आरोपियों को सजा सुनाई गई है, लेकिन पुलिस भर्ती परीक्षा में 60 केंद्रों पर करीब ढाई हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. सीबीआई को दूसरे परीक्षा केंद्रों पर भी संदिग्ध परीक्षार्थियों और रैकेटियर की विस्तृत जांच की जाना चाहिए थी. पारस सकलेचा इससे पहले भी सीबीआई की जांच पर सवाल उठा चुके हैं.