रतलाम। जिले के जावरा विकासखण्ड में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 12 केन्द्र और पिपलोदा विकास खण्ड में 7 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं. जावरा की अरनीयापीथा स्थित कृषि उपजमंडी में 3 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं, जहां प्रति खरीदी केन्द्र पर एसएमएस के जरिये 6- 6 किसानों को बुलाया गया.
पहले दिन बुलाए गए 16 किसानों से करीब 6 किसान ही अपनी ऊपज लेकर पहुंचे. खरीदी केन्द्र प्रभारी योगेन्द्र कोठारी ने बताया कि, जावरा के सेंटरों पर करीब 100 किसान पंजीकृत हैं, जिन्हें भोपाल द्वारा मैसेज भेजकर बुलाया जा रहा है.
किसानों के उपज लेकर पहुंचने पर यहां उन्हें सेनेटाइज किया जा रहा है, उपज की खरीदी से लेकर पैकिंग तक सुरक्षा का पुरा ध्यान रखा जा रहा है. खरीदी कार्य में लगे सभी तुलावटी और हम्माल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम कर रहे हैं. सभी को मास्क, सैनिटाइजर और दस्ताने भी मुहैया कराए गए हैं.
इस काम में लगे सभी तुलावटियों और हम्मालों के साथ ही खरीदी केन्द्र के कर्मचारियों के परिचय पत्र भी बनाए गए हैं. बुधवार से शुरु हुई खरीदी के दौरान दोपहर में एएसपी सुनिल पाटीदार भी जावरा अरनीयापीथा स्थित खरीदी केन्द्रों पर पहुंचे और जानकारी ली. इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी जनकसिंह भी मौजूद रहे.