रतलाम। मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार म्यूजिक और योग थेरेपी के साथ स्वास्थ्यवर्धक भोजन देकर किया जा रहा है. जिले में अब तक सामने आए 34 मरीजों में से 31 मरीज स्वस्थ हो चुके है. वहीं तीन मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. खासबात ये है कि, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने कोरोना मरीजों के लिए एक हेल्दी डाइट प्लान तैयार किया है. जिसमें मरीजों को नींबू पानी,काढा और छाछ जैसे विटामिन सी युक्त पेय पदार्थ दिए जा रहे हैं. वहीं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्यवर्धक खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है.
यही नहीं कोरोना मरीजों को म्यूजिक और योग थेरेपी भी दी जा रही है. जिससे मरीजों को जल्दी रिकवर करने में मदद मिल रही है. डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ का सकारात्मक व्यवहार भी मरीजों को कोरोना की जंग जीतने में मदद कर रहा है. यहीं वजह है कि, रतलाम जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकवरी रेट 92 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है. दरअसल देशभर के कोरोना अस्पतालों में मरीजों के उपचार के लिए दवाइयों के साथ अलग-अलग थेरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि, किस तरह मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने हेल्दी डाइट प्लान तैयार किया है. जिससे मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिल रही है. वहीं मरीजों को म्यूजिक और योग थेरेपी भी दी जा रही है. डॉक्टर दीक्षित ने बताया कि, रतलाम जिले में अब तक ठीक हुए मरीजों में 75 साल की बुजुर्ग महिला से लेकर 4 वर्षीय बच्चा भी शामिल है. वहीं डॉक्टरों के साथ मेडिकल स्टाफ भी मरीजों के लिए खुशनुमा और सकारात्मक माहौल बनाकर रखते हैं, इससे कोरोना से जारी जंग जितने में मरीजों को मदद मिल रही है.