रतलाम। जिले में कड़ाके की ठंड अब भी जारी है, वहीं घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. इसके कारण लोग दिन में भी गाड़ियों की लाइट जलाकर ड्राइविंग कर रहे हैं. हालांकि 2 दिनों से बादल छाए रहने की वजह से कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन आज सुबह से ही घने कोहरे की वजह से दिन में भी तापमान कम हो गया है. कोहरे और ग्रामीण क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश से गेहूं और चने जैसी फसलों को नुकसान होने की आशंका भी बनी हुई है.
मौसम विभाग ने आगामी एक-दो दिनों तक कोहरे और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.