रतलाम। जिले के जावरा में ताल नाका स्थित कब्रिस्तान में लगे चंदन के पेड़ बीती रात अज्ञात लोगों ने काट दिए, बड़े पैमाने पर हुई पेड़ों की कटाई की सूचना सुबह तहसीलदार को दी गई. तहसीलदार ने पटवारी को मौके पर भेजा और पंचनामा बनाया गया, कटे हुए पेड़ों को जब्ती में लेकर कब्रिस्तान कमेटी के सुपूर्द कर दिया गया.
तहसीलदार नित्यानंद पाण्डेय ने बताया कि, उन्हें तालनाका स्थित कब्रिस्तान में लगे चंदन के पेड़ अज्ञात लोगों के द्वारा काटे जाने की जानकारी मिली, जिस पर पटवारी पंकज राठौर को मौके पर भेजा गया, मौके पर पहुंचे पटवारी राठौर ने बताया कि, कब्रिस्तान में चंदन के करीब 250 पेड़ लगे हैं, जिनमें से बीती रात करीब 12 से अधिक पेड़ों को काटा गया है.
सभी पेड़ों की कटाई का पंचनामा बनाया गया है, लकड़ी को कब्रिस्तान में स्थित मस्जिद के याकूब शाह के सुपूर्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि, चंदन के पेड़ जो कि हरे हैं, उन्हें काटा गया है, यह पंचनामा अनुविभागीय अधिकारी की कोर्ट में रखा जाएगा, जब इस मामले में सुनवाई होगी, तब ये लकड़ियां पेश करनी होंगी, जिसके चलते सभी कटे हुए पेड़ों का पंचनामा बनाया गया है और जब्ती कर उसे सुपूर्द किया गया है.