रतलाम। जिले के जावरा में फोरलेन हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार देवर-भाभी को रौंद दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि काहीद जोहर बोहरा अपनी भाभी रजिया को बस स्टैंड लेकर जा रहा था. तभी जावरा के फोरलेन हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों स्कूटी सवार देवर-भाभी को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को जावरा के सिविल अस्पताल भेजा. जहां पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.