रतलाम। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ठीकरिया गांव में खुशियों का माहौल अचानक मातम में बदल गया. यहां एक परिवार में चल रहे शादी समारोह में पिता और उसके 3 साल के बेटे की मौत से सनसनी फैल गई. दोनों की मौत का कारण अब तक नहीं पता चल सका है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया से यह मामला अंधविश्वास का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
- परिवार में शादी का माहौल, दो सदस्यों की मौत से खुशियां मातम में बदली
बताया जा रहा है कि खराड़ी परिवार में दो लड़कियों की शादी का समारोह पिछले दो दिनों से चल रहा था, जहां देवी-देवताओं की पूजा की जा रही थी. परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया गया था. इस दौरान राजाराम खराड़ी और उनके 3 साल के बेटे को गंभीर चोट लग गई. आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
- 'मृत के शरीर में थे चोट के निशान'
डॉक्टर ने बताया की दोनों को मृत अवस्था में अस्पताल लेकर आया गया था. उसके शरीर पर चोटें थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उनके घरवालों ने बताया कि वह झाड़ फूंक करवा रहे थे, इसी दौरान उनके शरीर में यह चोटें आईं.
'सपनों' का अंधविश्वास! जमीन से प्रकट हुए 'भगवान' की पूजा में उमड़ा गांव
- अंधविश्वास के चलते मौत
परिवार को कमरे में बंद करने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राजाराम खराड़ी और उसके बेटे का शव घर से बरामद किया. परिजनों की मानें तो तंत्र-पूजा के दौरान परिवार के सभी सदस्य भूत-प्रेत से पीड़ित थे, जिन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया था. कमरे में सभी एक दूसरे से मारपीट भी कर रहे थे. इस दौरान राजाराम खराड़ी को सिर पर गंभीर चोट लग गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.