रतलाम। लॉकडाउन के दौरान जिन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई, उन्हें भी व्यापारियों ने खोल दिया. ऐसे में आलोट में निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी ने दुकानदारों को समझाया और कहा कि, इन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है. एसडीएम की समझाइश पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं.
लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा और प्रतिबंधित दुकानों को नहीं खुलने दिया. इसी दौरान कारगिल चौराहे पर बिना मास्क पहने बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस ने दंड- बैठक लगवाई और लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश भी दी.