रतलाम। जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान शासन ने खेती किसानी में छूट प्रदान की है. जिसके चलते लोगों ने खेती का काम शुरु कर दिया है. वहीं शुक्रवार की शाम काम करके लौट रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिसमें सवार करीब 6 लोग घायल हो गए है. जिसमें से एक युवती के गंभीर रुप से घायल होने पर उसे रतलाम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
शुक्रवार की शाम को भैसान से आरनीयापीथा की ओर ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर कुछ महिलाएं और युवतियां अपने घर जा रहीं थीं, इसी बीच भैसाना फंटे के पास ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. जिसमें सवार 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.