रतलाम। मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर बसे ग्राम सुखेड़ा से कुछ दूरी पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. गुरुवार की सुबह हुए इस हादसे में ट्रॉली में सवार 2 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर की मौत इलाज के दौरान हो गई. इस हादसे में 20 से ज्यादा मजदूर घायल हुए है. सूचना मिलने पर मध्यप्रदेश और राजस्थान के करीबी थानों की पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंची.
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने मृतकों के शव को बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जावरा सिविल अस्पताल के लिए रवाना किया. वहीं बचाव दल के देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया. ग्रामीण ने घटनास्थल पर ही हंगामा शुरू कर दिया और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और मामला शांत कराया.
राजस्थान के नीरावता से आ रहा था ट्रैक्टर
ग्रामीणों ने बताया कि राजस्थान के नीरावता गांव से करीब 40 से ज्यादा मजदूर ट्रैक्टर लेकर आ रहे थे. उसी दौरान मध्यप्रदेश के ग्राम माऊखेड़ी की ओर एक अन्य ट्रैक्टर आ रहा था. सुखेड़ा से करीब 3 किमी दूर अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे के वक्त करीब 35 मजदूर ट्रॉली में थे, जबकि अन्य ट्रैक्टर पर सवार थे. दो श्रमिकों की ट्रॉली के साइड में दबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.