रतलाम। नामली में पंचेड़ फंटे के पास देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में शादी समारोह से लौट रहे चार युवकों में से तीन की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया है. चारों युवक पंचेड़ गांव से अपने परिचित की शादी से लौट रहे थे. जहां नामली के पास पंचेड़ फंटे पर रतलाम की और से तेज गती में आ रहे ट्रक ने कार टक्कर मार दी. कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे इंदौर रेफर किया गया है.
शादी समारोह से लौट रहे थे युवक
रतलाम के पंचेड़ से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे चार युवक बीती देर रात भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी की 25 मीटर दूर तक कार घिसटती चली गई. शादी से लौट रहे युवकों में संग्राम सिंह 28 वर्ष , अभिराज सिंह 24 वर्ष, हर्षवर्धन सिंह 30 वर्ष की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पृथ्वी पाल सिंह 28 वर्ष निवासी अमलेटा गंभीर घायल हो गया. जिसे देर रात जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया है. हादसे के शिकार हुए चारों युवक आपस में रिश्तेदार हैं.
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया परिवार, पिता व बेटी की मौत
महू नीमच फोरलेन पर मौत के कई ब्लाइंड स्पॉट
नामली के पंचेड फंटे सालाखेड़ी बायपास, सेजावता बायपास और बजेडा फंटे सहित ऐसे कई ब्लाइंड स्पॉट हैं. जहां लगातार हादसे हो रहे हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. फोरलेन पर तेग गति और लापरवाही पूर्वक ट्रक सहित बड़े वाहन चलने के कारण आए दिन हादसे होते हैं. बीते एक महीने में ही हाइवे पर तेज गति और लापरवाही से आठ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. रतलाम एसपी ने फोरलेन पर बने ब्लाइंड स्पॉट की पहचान कर हादसों को कम करने के लिए अभियान भी चलाया था, लेकिन रात के समय हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक और डंपर की चपेट में कई बाइक सवार और छोटे वाहन चालक आ रहे हैं.
बहरहाल नामली थाना पुलिस ने तीनों मृतकों के शव जिला अस्पताल पहुंचाए हैं. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. वहीं हादसे में इंदौर रैफर किए गए युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है.