ETV Bharat / state

जर्जर मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत, एक गंभीर रुप से घायल - three people of died due to collapse house

रतलाम शहर के जवाहर नगर क्षेत्र में एक जर्जर मकान की छत गिरने से तीन लोंगों की मौत हो गई. जिसमें दो बच्चे और महिला शामिल है. घटना में बच्चों का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए रतलाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Three people died after falling roof of the house
जर्जर मकान की गिरी छत
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 11:37 AM IST

रतलाम। शहर के जवाहर नगर सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक जर्जर मकान की छत गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. घटना में तीन दो मासूम बच्चों और एक महिला की मौत हो गई. जबकि बच्चों का पिता गंभीर रुप से घायल हो गया.

Three people died after falling roof of the house
जर्जर मकान की गिरी छत

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और नगर-निगम की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन मलबे में काफी देर तक दबे रहने की वजह से 10 साल के कान्हा और 15 साल की इशिका की मौत हो गई. जबकि उनकी मां शर्मिला ने भी दम तोड़ दिया.

स्थनीय लोगों ने बताया कि घायल मोहनलाल का मकान जर्जर हो गया था, जिसकी मरम्मत के लिए एक दिन पहले ही काम शुरू किया गया था. मोहनलाल ने जर्जर मकान की छत पर गिट्टी और रेत चढ़वाई थी, लेकिन आज सुबह करीब 5 बजे मकान में सो रहे परिवार पर छत का मलबा गिर गया. जिससे यह घटना हुई. बड़ा सवाल यह है कि बारिश की शुरुआत के साथ ही जर्जर मकानों के गिरने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही है. लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी हर साल की तरह जर्जर मकान में रह रहे लोगों को कागजी नोटिस थमा कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते हैं.

रतलाम। शहर के जवाहर नगर सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक जर्जर मकान की छत गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. घटना में तीन दो मासूम बच्चों और एक महिला की मौत हो गई. जबकि बच्चों का पिता गंभीर रुप से घायल हो गया.

Three people died after falling roof of the house
जर्जर मकान की गिरी छत

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और नगर-निगम की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन मलबे में काफी देर तक दबे रहने की वजह से 10 साल के कान्हा और 15 साल की इशिका की मौत हो गई. जबकि उनकी मां शर्मिला ने भी दम तोड़ दिया.

स्थनीय लोगों ने बताया कि घायल मोहनलाल का मकान जर्जर हो गया था, जिसकी मरम्मत के लिए एक दिन पहले ही काम शुरू किया गया था. मोहनलाल ने जर्जर मकान की छत पर गिट्टी और रेत चढ़वाई थी, लेकिन आज सुबह करीब 5 बजे मकान में सो रहे परिवार पर छत का मलबा गिर गया. जिससे यह घटना हुई. बड़ा सवाल यह है कि बारिश की शुरुआत के साथ ही जर्जर मकानों के गिरने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही है. लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी हर साल की तरह जर्जर मकान में रह रहे लोगों को कागजी नोटिस थमा कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.