रतलाम। लॉकडाउन के बीच जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई 6 संदिग्ध मौतों के मामले में नामली थाना क्षेत्र के 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस की दबिश में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के मामले में 10 लोगों पर कार्रवाई की गई है.
गौरतलब है कि रतलाम के नामली थाना क्षेत्र में 6 लोगों की संदिग्ध मौत जहरीली शराब पीने से हो गई थी. जिसके बाद पुलिस की 25 टीमों ने दबिश देकर 10 से अधिक लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.