रतलाम। जिले के आलोट नगर में कई अविकसित कॉलोनियां बनाई गई हैं. जिनमें न तो पानी की निकासी है और न ही रोड पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है. जिसके कारण रहवासियों की परेशानी बढ़ती जा रही है, नगर के पंचम विहार कॉलोनी के लोगों ने पहले भी गंदगी और व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन दिया था, लेकिन व्यवस्था जैसी की तैसी है.
श्रीनाथ कॉलोनी के रहवासी बाबू हुसैन अगवान ने बताया कि कॉलोनी में मकान बन गए, लेकिन मकानों के सामने नालियां नहीं हैं जिसके कारण रहवासी परेशान हो रहे हैं. घरों का पानी घर के बाहर ही भरा रहता है, जिससे घरों के सामने ही गंदगी और मच्छरों का बसेरा है. साथ ही सड़कों पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं है, पीने के पानी की टंकी की सफाई नहीं हुई है, जिससे रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नगर में कई कॉलोनियां कट गई हैं, लेकिन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को छोड़कर एक भी कॉलोनी अभी तक नगर परिषद ने अपने अधीन नहीं ली है. हालांकि नगर परिषद द्वारा रहवासियों से जलकर और प्रकाश कर लिया जा रहा है, साथ ही मकान बनान की अनुमति भी दी जा रही है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है.
नगर में कई जिनिंग फैक्ट्री की जमीनों पर अवैध कॉलोनी विकसित हो गई हैं, जिसको शासन आज तक नहीं रोक पाया है.