ETV Bharat / state

तेज बारिश के बीच भी चलता रहा झांकियों और अखाड़ों का कारवां , देखें वीडियो

रतलाम। जिले में अनंत चतुर्दशी के मौके पर बारिश के बावजूद भी रतलाम में देर रात तक झांकियों और अखाड़ों का कारवां चलता रहा. अनंत चतुर्दशी के मौके पर शहर में देर रात तक झांकियां निकाली गई, शहर के लोगों के आलावा ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में जागरण कर बरसते पानी में झांकियों और अखाड़ों का प्रदर्शन किया

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 3:36 PM IST

झांकियों और अखाड़ों का कारवां

रतलाम। जिले में अनंत चतुर्दशी के मौके पर बारिश के बावजूद भी रतलाम में देर रात तक झांकियों और अखाड़ों का कारवां चलता रहा.

तेज बारिश के बीच भी चलता रहा झांकियों और अखाड़ों का कारवां

अनंत चतुर्दशी के मौके पर शहर में देर रात तक झांकियां निकाली गई, शहर के लोगों के आलावा ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में जागरण कर बरसते पानी में झांकियों और अखाड़ों का प्रदर्शन किया

रतलाम। जिले में अनंत चतुर्दशी के मौके पर बारिश के बावजूद भी रतलाम में देर रात तक झांकियों और अखाड़ों का कारवां चलता रहा.

तेज बारिश के बीच भी चलता रहा झांकियों और अखाड़ों का कारवां

अनंत चतुर्दशी के मौके पर शहर में देर रात तक झांकियां निकाली गई, शहर के लोगों के आलावा ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में जागरण कर बरसते पानी में झांकियों और अखाड़ों का प्रदर्शन किया

Intro:
अनंत चतुर्दशी के मौके पर बारिश के बावजूद भी रतलाम में देर रात तक झांकियों और अखाड़ों का कारवां चलता रहा. रतलाम शहर सहित ग्रामीण अंचल मे भी बड़ी संख्या में लोगों ने रतजगा कर बरसते पानी में झांकियों और अखाड़ों का प्रदर्शन किया. सुंदर झांकियों और अखाड़ों के हैरतअंगेज करतब देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. अनंत चतुर्दशी के मौके पर निकले अखाड़ों में नन्हे बालक बालिकाओं और युवा पहलवानों ने आग शास्त्र और शारीरिक कला के हैरतअंगेज प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया.

Body: दरअसल अनंत चतुर्दशी के मौके पर आज रतलाम में भी झांकियो का कारवां निकला | देर शाम में शुरू हुआ ये चल समारोह सुबह तक चलता रहा | जिसमे एक दर्जन से ज्यादा झांकियो ने पूरे शहर को बांधे रखा |  अखाड़ो में पहलवानो के करतब और शानदार तैयार की गई झांकियो को, देखने वालो का भी देर रात तक तांता लगा रहा | झांकियो को देखने इस बार भी हजारो की संख्या में ग्रामीण जनता रतलाम पहुंची | जिन्होंने पूरी रात रंगारंग करतबो और झांकियो का लुत्फ़ उठाया | 
Conclusion:आमजन की सुरक्षा के लिहाज से और  जनता की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम यहां नजर आए | पुलिस प्रशासन ने हर चौराहो और प्रमुख  सड़को पर बड़ी संख्या में जवान तैनात किए थे | जो हर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे | 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.