रतलाम/मुरैना। प्रदेश में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. जहां रतलाम में आज गर्मी का पारा 43.5 डिग्री रहा है तो वहीं मुरैना में गर्मी का पारा 46.5 डिग्री रहा. गर्मी से बचने के लिए लोग हर तरह का जतन कर रहे हैं.बढ़े हुए तापमान और हीट वेव की वजह में शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. गर्मी से राहत पाने के लिये लोग ज्यूस और आइसक्रीम की दुकानों पर नजर आ रहे है. रतलाम में पिछले 3 दिनों में अधिकतम तापमान 44.3 रहा.
दरअसल, 30 और 31 मई को रतलाम में सर्वाधिक 44 .3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था जिसके बाद तापमान 43.5 डिग्री बना हुआ है. लेकिन राजस्थान से आने वाली पश्चिमी गर्म हवाओं की वजह से गर्मी तेवरों ने शहरवासियों को घर मे दुबकने को मजबूर कर दिया है. लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित दिखाई दे रहा है.शहर की सड़कों पर दिन के समय सन्नाटा पसरा हुआ है.
वहीं मुरैना में आज का तापमान अधिकतम पारा 46.5 डिग्री रहा वहीं रात का पारा भी 30 डिग्री पर स्थिर बना हुआ है. दिन के साथ साथ रात का पारा बढ़ने की वजह से आज गर्मी से लोगों की हालत खराब हो गई। हालात ऐसे थे कि सुबह 12 बजे के बाद ही देश के सबसे व्यस्त नेशनल हाईवे आगरा मुंबई मार्ग पर भी सन्नाटा पसरा हुआ था.
मौसम वैज्ञानिकों ने आशंका जाहिर की है कि आगामी दो-तीन दिन में तापमान और बढ़ सकता है. ज्यादा गर्मी बढ़ने का कारण मुरैना से सटे राजस्थान व उत्तर प्रदेश की सीमाओं से आ रही गर्म हवाएं का असर दिखाई दे रहा है.