रतलाम। लॉकडाउन के साथ ही बंद की गई रेल सेवाओं को एक बार फिर बहाल किया जा रहा है, जिसमें 15 ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली से देश के प्रमुख स्टेशनों के बीच किया जाएगा. जिसके लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. मुंबई से मंगलवार शाम 5 बजे चलकर नई दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेन क्रमांक 02951 देर रात रतलाम स्टेशन पर पहुंचेगी. रेलवे द्वारा जारी किए गए ताजा शेड्यूल के अनुसार ट्रेन 3 मिनट के लिए रतलाम रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
रतलाम रेलवे स्टेशन पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. वही नई दिल्ली से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेन क्रमांक 02952 रतलाम रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. जिसके बाद रतलाम रेल मंडल के यात्रियों को मुंबई और दिल्ली जाने के लिए अब एक-एक ट्रेन का विकल्प उपलब्ध हो गया है.
गौरतलब है कि रेलवे ने 12 मई से 30 अप और डाउन ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की है. जिसके लिए सभी रेल मंडलों के साथ रतलाम रेल मंडल मे भी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.बहरहाल रेलवे द्वारा शुरु की जा रही 30 अप और डाउन ट्रेनों में से ट्रेन क्रमांक 02951और 02952 के शेड्यूल के अनुसार दोनों अप और डाउन ट्रेन का स्टॉपेज रतलाम रेलवे स्टेशन पर भी होगा, जिसके बाद रतलाम के यात्रियों के लिए दिल्ली और मुंबई जाने के विकल्प भी खुल गए हैं.