रतलाम। शहर के बेरछा गांव की पहाड़ी पर अंबे माता मंदिर परिसर में एक ऐसा अनोखा पत्थर मौजूद है, जिसे दूसरे पत्थर से ठोकने पर मंदिर की घंटी जैसी आवाज सुनाई देती है. स्थानीय लोग इसे देवी का चमत्कार मानते हैं, इस अनोखे पत्थर को देखने और परखने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं.
गांव वालों के अनुसार यह अनोखा पत्थर कई सालों से यहां पर मौजूद है. जिसे दूसरे पत्थर से ठोकने पर उससे मंदिर की घंटी जैसी आवाज निकलती है. जबकि पहाड़ी पर मौजूद हजारों पत्थरों से ऐसी आवाज नहीं निकलती है.
स्थानीय लोगों के अनुसार पहाड़ी पर स्थित अंबे माता का यह मंदिर साढे तीन सौ सालों से अधिक पुराना है. और यह अनोखा पत्थर भी तब से ही यहां मौजूद है. स्थानीय युवकों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के बाद ये अनोखा पत्थर चर्चा का विषय बना हुआ है.
बहरहाल, घंटी या किसी धातु की तरह बजने वाले इस पत्थर का रहस्य अब तक सुलझाया नहीं जा सका है. कोई इसे देवी चमत्कार मानता है तो कुछ लोग इस पत्थर में धातु की मात्रा अधिक होने की बात कहते हैं. लेकिन, इस पत्थर को देखने और परखने वाले लोग इसे बजाकर अचंभित और आश्चर्य में जरूर पड़ जाते हैं.