ETV Bharat / state

सामाजिक न्याय विभाग फर्स्ट फ्लोर में हुआ शिफ्ट, दिव्यांगजन हो रहे परेशान

author img

By

Published : Feb 20, 2020, 1:22 PM IST

रतलाम जिले में सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय को प्रथम तल पर स्थानांतरित किए जाने से दिव्यांगजनों को परेशानी हो रही है. जिसके बाद जिला दिव्यांग संघ ने कार्यालय को नीचे ट्रांसफर करने की मांग की है.

Divyangjans are facing problems IN RATLAM
दिव्यांगजनों को हो रही परेशानी

रतलाम। जिले के नए कलेक्ट्रेट भवन में सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय को प्रथम तल पर स्थानांतरित किए जाने के बाद दिव्यांगजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सामाजिक न्याय विभाग में आने वाले दिव्यांग और बुजुर्ग व्यक्तियों को अपने काम के लिए सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जाना पड़ रहा है. खासकर चलने और देखने में असमर्थ दिव्यांगों को यहां पहुंचने में कठिनाई हो रही है. जिसे लेकर जिला दिव्यांग संघ ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों और डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन से मुलाकात कर सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय को फिर से नीचे स्थानांतरित करने की मांग की है.

दिव्यांगजनों को हो रही परेशानी

दरअसल नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन में सामाजिक न्याय विभाग का कार्यालय फर्स्ट फ्लोर पर शुरू किया गया था. जिसके बाद दिव्यांगजनों की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने इसे ग्राउंड फ्लोर पर शुरू करवाया था. लेकिन एनआईसी कक्ष के लिए एक बार फिर सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय को प्रथम तल पर स्थानांतरित कर दिया गया है. जिससे यहां पहुंचने वाले दिव्यांगों और बुजुर्ग व्यक्तियों को सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जाना पड़ता है. अपनी समस्या को लेकर सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन के पास पहुंचे दिव्यांगजनों को ग्राउंड फ्लोर पर जगह उपलब्ध होने पर कार्यालय को नीचे शिफ्ट करने आश्वासन मिला है.

बहरहाल सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक का कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर ही चल रहा है. विभाग के अधिकारियों का दावा है कि वो उनके पास आने वाले अधिकांश दिव्यांगों को नीचे ही मदद कर देते हैं, लेकिन छोटे-मोटे कार्यों के लिए दिव्यांगों को ऊपर और नीचे दो भागों में बंटे सामाजिक न्याय विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

रतलाम। जिले के नए कलेक्ट्रेट भवन में सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय को प्रथम तल पर स्थानांतरित किए जाने के बाद दिव्यांगजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सामाजिक न्याय विभाग में आने वाले दिव्यांग और बुजुर्ग व्यक्तियों को अपने काम के लिए सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जाना पड़ रहा है. खासकर चलने और देखने में असमर्थ दिव्यांगों को यहां पहुंचने में कठिनाई हो रही है. जिसे लेकर जिला दिव्यांग संघ ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों और डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन से मुलाकात कर सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय को फिर से नीचे स्थानांतरित करने की मांग की है.

दिव्यांगजनों को हो रही परेशानी

दरअसल नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन में सामाजिक न्याय विभाग का कार्यालय फर्स्ट फ्लोर पर शुरू किया गया था. जिसके बाद दिव्यांगजनों की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने इसे ग्राउंड फ्लोर पर शुरू करवाया था. लेकिन एनआईसी कक्ष के लिए एक बार फिर सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय को प्रथम तल पर स्थानांतरित कर दिया गया है. जिससे यहां पहुंचने वाले दिव्यांगों और बुजुर्ग व्यक्तियों को सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जाना पड़ता है. अपनी समस्या को लेकर सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन के पास पहुंचे दिव्यांगजनों को ग्राउंड फ्लोर पर जगह उपलब्ध होने पर कार्यालय को नीचे शिफ्ट करने आश्वासन मिला है.

बहरहाल सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक का कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर ही चल रहा है. विभाग के अधिकारियों का दावा है कि वो उनके पास आने वाले अधिकांश दिव्यांगों को नीचे ही मदद कर देते हैं, लेकिन छोटे-मोटे कार्यों के लिए दिव्यांगों को ऊपर और नीचे दो भागों में बंटे सामाजिक न्याय विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.