रतलाम। देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए मजदूरों को वापस घर लाने के लिए केंद्र सरकार श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है. प्रदेश के श्रमिकों को भी अलग-अलग राज्यों से लाने का सिलसिला शुरू हो चुका है.श्रमिकों के लिए रतलाम रेलवे स्टेशन को प्रदेश का एंट्री प्वाइंट बनाया गया है. जहां उनको लेकर पहली स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को यहां पहुंचेगी. जिसके लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
स्टेशन पर श्रमिकों का मेडिकल चेकअप कर उन्हें भोजन भी उपलब्ध करवाया जाएगा. प्लेटफॉर्म पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए 6-6 फीट की दूरी पर प्वाइंट्स बनाये गये हैं. शुक्रवार को आने वाली स्पेशल ट्रेन में बड़वानी जिले के एक हजार से अधिक श्रमिक लाए जा रहे हैं. जिन्हें बस से बड़वानी पहुंचाया जाएगा.
ऐसी रहेगी व्यवस्था
श्रमिक जैसे ही स्टेशन पहुंचेंगे. सबसे पहले उन्हें खाना दिया जाएगा. उसके बाद उनकी स्क्रीनिंग होगी. जिस जिले के मजूदर संख्या में ज्यादा होंगे उन्हें स्टेशन से ही उनके जिलों के लिए रवाना कर दिया जाएगा. इसके बाद बचे हुए मजदूरों के लिए दूसरे जगहों पर बसों का इंतजाम किया गया है. वहां से संख्या के आधार पर प्रशासन उनके घर जाने की व्यवस्था करेगा. 8 मई को पहुंचने वाली ट्रेन के पहले पूरा रेलवे प्रशासन और पुलिस स्टेशन पर मुस्तैदी के साथ तैनात है.