ETV Bharat / state

रतलाम में ट्रिपल मर्डर से सनसनी! कुएं में मिले पिता और दो पुत्रों के शव

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 3:29 PM IST

रतलाम के देवरुंडा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से सनसनी फैल गई है. इलाके में पिता और उनके दो पुत्रों के शव कुएं में मोटर से बंधे मिले हैं. ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत है, वहीं घटना की सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. इस तिहरे हत्याकांड में जमीनी विवाद की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

Sensation over triple murder in Ratlam
रतलाम पुलिस

रतलाम। रतलाम के देवरुंडा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से सनसनी फैल गई है. इलाके में पिता और उनके दो पुत्रों के शव कुएं में मोटर से बंधे मिले हैं. ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत है, वहीं घटना की सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. इस तिहरे हत्याकांड में जमीनी विवाद और कुएं को लेकर विवाद की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

मुरैना में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, देसी कट्टे और पिस्टल जब्त

ट्रिपल मर्डर से सनसनी
मिली जानकारी के अनुसार देवरूंड़ा गांव के निवासी 35 वर्षीय किसान लक्ष्मण, उनके दो पुत्र 13 वर्षीय विशाल व 8 वर्षीय पुष्कर की लाश कुएं से मिली है. बता दें कि पुष्कर ने अपने खेत का मोटर जलने पर रविवार सुबह उसकी मरम्मत कराने के लिए कुएं से बाहर निकाल कर रखा था. लेकिन रविवार शाम को लक्ष्मण और उनके दोनों पुत्र दिखाई नहीं दिए. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की. वे कुएं के पास पहुंचे तो वहां मोटर भी नहीं मिला, जिसके बाद ग्रामीणों को शंका हुई और कुछ युवक कुएं के अंदर उतरे तो उन्हें अंदर तीनों के शव पानी की मोटर से बंधे हुए दिखाई दिए. इसके बाद तीनों के शव बाहर निकाले गए .

हिरासत में कुछ लोग

लक्ष्मण तथा उसके पुत्र 13 वर्षीय विशाल व 8 वर्षीय पुष्कर के शव मिलने से इलाके में सनसनी है. इधर वारदात की जानकारी मिलने के बाद रतलाम पुलिस की जांच जारी है, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. सैलाना थाना पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है, संभावना है कि पुलिस इस ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री को जल्द खुलासा कर देगी.

रतलाम। रतलाम के देवरुंडा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से सनसनी फैल गई है. इलाके में पिता और उनके दो पुत्रों के शव कुएं में मोटर से बंधे मिले हैं. ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत है, वहीं घटना की सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. इस तिहरे हत्याकांड में जमीनी विवाद और कुएं को लेकर विवाद की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

मुरैना में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, देसी कट्टे और पिस्टल जब्त

ट्रिपल मर्डर से सनसनी
मिली जानकारी के अनुसार देवरूंड़ा गांव के निवासी 35 वर्षीय किसान लक्ष्मण, उनके दो पुत्र 13 वर्षीय विशाल व 8 वर्षीय पुष्कर की लाश कुएं से मिली है. बता दें कि पुष्कर ने अपने खेत का मोटर जलने पर रविवार सुबह उसकी मरम्मत कराने के लिए कुएं से बाहर निकाल कर रखा था. लेकिन रविवार शाम को लक्ष्मण और उनके दोनों पुत्र दिखाई नहीं दिए. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की. वे कुएं के पास पहुंचे तो वहां मोटर भी नहीं मिला, जिसके बाद ग्रामीणों को शंका हुई और कुछ युवक कुएं के अंदर उतरे तो उन्हें अंदर तीनों के शव पानी की मोटर से बंधे हुए दिखाई दिए. इसके बाद तीनों के शव बाहर निकाले गए .

हिरासत में कुछ लोग

लक्ष्मण तथा उसके पुत्र 13 वर्षीय विशाल व 8 वर्षीय पुष्कर के शव मिलने से इलाके में सनसनी है. इधर वारदात की जानकारी मिलने के बाद रतलाम पुलिस की जांच जारी है, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. सैलाना थाना पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है, संभावना है कि पुलिस इस ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री को जल्द खुलासा कर देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.