रतलाम। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 4 मई सोमवार से 17 मई तक लॉकडाउन जारी कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने भी कुछ हद तक छूट दे रखी है, लेकिन जावरा शहर में मंगलवार से नई व्यवस्थाएं बनाने के लिए सोमवार की देर शाम नपा सभागृह में अनुविभाग के सभी विभागों की बैठक हुई. प्रदेश सरकार ने मंगलवार से शराब दुकान खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, लेकिन रतलाम जिले में शराब की दुकान खोलने को लेकर सोमवार की देर शाम तक आदेश जारी नहीं हुए थे, जिसके चलते मंगलवार को शराब दुकान खुलेगी या नहीं इसको लेकर अब तक संशय बरकरार है.
एसडीएम राहुल नामदेव धोटे और तहसीलदार नित्यानंद पाण्डेय ने मंगलवार से शहर की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा की, जिसमें आवश्यक सामाग्री की दुकानें जिसमें दूध, सब्जी की दुकानें सुबह 7 से 11 बजे तक ही खुलेंगी. वहीं जो ठेले लगाए गए हैं, उनसे लोग सब्जी खरीद सकते हैं. ताकि बाजार में भीड़ ना हो, किराना और अन्य सामन की दुकानें सुबह 11 से शाम 5 बजे तक खुलेगी, लेकिन ग्राहक दुकान पर नहीं जाएगा, केवल सामान की होम डिलीवरी के माध्यम से सामान डिलेवर किया जाएगा.
बुधवार से खुलेगी मंडी
बैठक के बाद मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बुधवार से लहसुन, प्याज और गेहूं की ओपन नीलामी के साथ मंडी चालू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. 6 मई बुधवार को मंडी में ग्राम पंचायत पिपलिया जोधा, हनुमंतिया, मार्तण्डगंज, कलालिया, धतरावदा तथा पिपल्यासीर के अन्तर्गत आने वाले गांवों के किसान अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंचेगें. प्याज और गेहूं की निलामी अरनीयापीथा मंडी में होगी और लहसुन की नीलामी खाचरौद नाका स्थित मंडी में होगी.
बैठक में खाचरौद नाका स्थित सब्जी मंडी को भी चालू करने को लेकर चर्चा की गई है. संभवत: एक या दो दिन में सब्जी की नीलामी भी चालू होगी. बैठक में जावरा, पिपलौदा, बड़ावदा के साथ ही अनुविभाग के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे.