रतलाम। इटावा माताजी गांव के स्कूली बच्चे रतलाम के औद्योगिक थाने में पुलिस की कार्यप्रणाली देखने पहुंचे. जहां पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को थाने का निरीक्षण करवाया और उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली की बारिकी बताई. पुलिस अधिकारी ने बच्चों को आत्मसुरक्षा के गुर सिखाए और बच्चों को अपराध होने की स्थिति में पुलिस से निसंकोच संपर्क करने कि समझाइश भी दी.
पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को दिए आत्म सुरक्षा टिप्स इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए. आमतौर पर पुलिस के नाम से डरने वाले स्कूल के बच्चों का नजरिया पुलिस की कार्यप्रणाली देखने के बाद बदला नजर आया. बच्चों ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात के बाद खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें महिला और बाल अपराध बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली और आत्मसुरक्षा करने के टिप्स भी मिले.इटावा माताजी गांव के कक्षा 6 से 10वीं तक के स्कूली छात्र आज पुलिस की कार्यप्रणाली जानने के लिए रतलाम के औद्योगिक थाने को पहुंचे. जहां पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को महिला एवं बाल अपराध से संबंधित संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां और सुझाव दिए. जिसमें बच्चों ने पुलिस से धारा 144 और कर्फ्यू क्यों लगाए जाते हैं जैसे सवाल जवाब भी किए. पुलिस अधिकारी ने बच्चों को किसी भी अपराध होने की जानकारी पुलिस से निसंकोच बताने और अपनी आत्मरक्षा करने के महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए.
पुलिस थाने का शैक्षणिक भ्रमण करने के बाद बच्चों का नजरिया पुलिस के प्रति बदला हुआ नजर आया. पुलिस और शिक्षा विभाग की खास पहल से बच्चों को नए अनुभव के साथ महिला एवं बाल अपराध के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां और सुझाव भी मिले.