रतलाम। गाय के पास पेशाब करने के आरोप में हुई मारपीट के बाद पीड़ित बुजुर्ग सैफुद्दीन का बयान सामने आया है. सैफुद्दीन ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उन्होंने गाय के पास पेशाब नहीं की थी. आरोपियों ने पिटाई करते हुए उनसे जबरन गुनाह कबूल करवाया. बुजुर्ग का कहना है कि मुझे पीटने वालों की भी वैसी ही बेइज्जती होनी चाहिए, जैसी मेरी हुई है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है, वहीं एक की गिरफ्तारी की भी खबर है. (beating video of ratlam)
‘गाय के पास नहीं किया पेशाब’
पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि वो कबाड़ और हार्डवेयर का काम करते हैं और 27 जनवरी की दोपहर को त्रिपोलिया गेट क्षेत्र में पेशाब करने गए थे. इस बीच वहां मौजूद वीरेंद्र राठौर ने उसे बुलाया और गाय पर पेशाब करने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं जबरन गुनाह कबूल करवाया और इसका वीडियो भी बनवाया. इस दौरान बुजुर्ग की टोपी उतरवाई गई और उसे उनके ही पैरों तले कुचलवाया गया. धार्मिक भावनाएं भी आहत कीं गई.
'आरोपी की भी सरे बाजार हो बेइज्जती'
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बुजुर्ग ने कहा कि मेरे मना करने के बाद भी इस तरह का व्यवहार किया गया, गंदी-गंदी गालियां दी गई. इसके बाद पुलिस वालों को बुलवाकर मुझे माणक चौक थाने के सुपुर्द कर दिया. थाने में रात 8:00 बजे तक बैठा रहा, इसके बाद घर भेज दिया गया. आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके वायरल होने के बाद थाने से फोन आया. फिर जाकर मेरी शिकायत दर्ज की गई. बुजुर्ग ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मांग करते हुए कहा कि ’जिस तरह मेरी बेइज्जती की गई है, उसी तरह उसकी भी सरे बाजार बेइज्जती होनी चाहिए.’
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
मारपीट का ये वीडियो 2 दिन से सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद माणक चौक थाना पुलिस ने मामले की जांच की, तो वायरल वीडियो रतलाम का ही निकला. इस मामले को लेकर CSP हेमंत चौहान ने जानकारी दी कि वायरल वीडियो की जांच के बाद सैफुद्दीन की शिकायत पर आरोपी वीरेंद्र राठौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई हैं. उस पर माणक चौक थाने में पूर्व में भी केस दर्ज है.
क्या है पूरा मामला
रतलाम में गाय के करीब पेशाब करने पर एक शख्स ने एक मुस्लिम बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद बुजुर्ग की जबरन टोपी उतरवाई गई और उसी के पैरों से कुचलवाया. हालांकि इस दौरान बुजुर्ग हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन फिर भी उसे थप्पड़ मारे गए, हाथ मरोड़ा गया. मामला त्रिपोलिया गेट क्षेत्र का है. बुजुर्ग पर आरोप है कि उसने कचरे के ढेर के पास बैठी गाय के पास पेशाब की थी. वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी वीरेंद्र राठौड़ को गिरफ्तार किया है. (Ratlam viral video) (beating video of ratlam)