ETV Bharat / state

शादी-समारोह के आयोजनों पर लगेंगी बंदिशें, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव - wedding ceremony in ratlam

रतलाम में आज आपदा प्रबंधन की बैठक हुई. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. इनमें शादी-समारोह जैसे आयोजन को लेकर कुछ पाबंदियां और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने जैसे कई अहम फैसले लिए गए हैं.अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं.

Crisis Management Committee Meeting
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:50 PM IST

रतलाम। जिले में आज से फिर नाइट कर्फ्यू शुरू हो रहा है. प्रदेश सरकार के शुक्रवार को लिए गए फैसले पर आज से जिला प्रशासन भी अमल करेगा. इसी कड़ी में आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में भी कई अहम फैसले लिए हैं. शादी कि अनुमति अनिवार्य कर दी है. जिसमें हॉल में 100 और खुले मे सिर्फ 200 लोगों कि अनुमति दी जाएगी. शादी में बैंड बजा सकेंगे, लेकिन बारात निकालने कि अनुमति नहीं मिलेगी. साथ ही पूरा आयोजन रात 10 बजे तक आयोजन पूरा करना होगा. इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं.

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक

तमाम आयोजन में सेनिटाइजर व मास्क अनिवार्य होंगे. इन नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. शहर में कोरोना की बढ़ते रफ्तार से हर कोई परेशान है. बीते चार दिनों में 245 कोरोना मरीज मिले हैं. यहां कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2853 तक पहुंच गई है. जबकि जिले में कोरोना के 64 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 2389 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

लगातार बढ़ रहे मरीजों से प्रशासन भी मुश्किल में है. यहां मेडिकल कॉलेज के साथ ही रेलवे और निजी अस्पतालों को भी कोविड केयर सेंटर में बदला गया है, ताकि मरीजों को राहत मिल सके. सबसे बड़ी समस्या ये है की इतनी बुरी परिस्थियों में भी लोगों की लापरवाही अब भी बरकरार है. लोग बिना वजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. प्रशासन लगातार लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है.

रतलाम। जिले में आज से फिर नाइट कर्फ्यू शुरू हो रहा है. प्रदेश सरकार के शुक्रवार को लिए गए फैसले पर आज से जिला प्रशासन भी अमल करेगा. इसी कड़ी में आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में भी कई अहम फैसले लिए हैं. शादी कि अनुमति अनिवार्य कर दी है. जिसमें हॉल में 100 और खुले मे सिर्फ 200 लोगों कि अनुमति दी जाएगी. शादी में बैंड बजा सकेंगे, लेकिन बारात निकालने कि अनुमति नहीं मिलेगी. साथ ही पूरा आयोजन रात 10 बजे तक आयोजन पूरा करना होगा. इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं.

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक

तमाम आयोजन में सेनिटाइजर व मास्क अनिवार्य होंगे. इन नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. शहर में कोरोना की बढ़ते रफ्तार से हर कोई परेशान है. बीते चार दिनों में 245 कोरोना मरीज मिले हैं. यहां कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2853 तक पहुंच गई है. जबकि जिले में कोरोना के 64 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 2389 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

लगातार बढ़ रहे मरीजों से प्रशासन भी मुश्किल में है. यहां मेडिकल कॉलेज के साथ ही रेलवे और निजी अस्पतालों को भी कोविड केयर सेंटर में बदला गया है, ताकि मरीजों को राहत मिल सके. सबसे बड़ी समस्या ये है की इतनी बुरी परिस्थियों में भी लोगों की लापरवाही अब भी बरकरार है. लोग बिना वजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. प्रशासन लगातार लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.