रतलाम। जिले में स्थित रिद्धी और सिद्धी एक्सटेंशन के रहवासी मूलभुत सुविधाओं के लिए तरस रहे थे. कॉलोनी में साफ-सफाई, पेयजल के साथ ही ड्रेनेज की समस्या प्रमुख थी, जिस पर कॉलोनी वासियों ने विधायक डॉक्टर राजेन्द्र पाण्डेय सहित नगर पालिका सीएमओ डॉक्टर केशव सिंह सगर को इस समस्या की शिकायत की थी.
शिकायत मिलने के बाद 23 मई यानि शनिवार की शाम सीएमओ दोनों कॉलोनियों का अवलोकन करने पहुंचे. अवलोकन के दौरान पता चला कि रिद्धी और सिद्धी एक्सटेंशन नपा में हस्तांतरित है, लेकिन रिद्धी-सिद्धी अब तक हस्तांतरित नहीं हो पाई है. ऐेसे में नपा द्वारा जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वे नहीं मिल पा रही है. यहीं वजह है कि सीएमओ ने दोनों कॉलोनियों को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए रहवासियों से चर्चा की है.
कुछ समस्या निपटी तो कुछ के लिए मांगा समय
सीएमओ डॉक्टर केशव सिंह सगर ने बताया कि कॉलोनी में ड्रेनेज और पेयजल की मुख्य समस्या है. कॉलोनी में नलकुप तो चालू अवस्था में है, जिसकी पाईन लाईन भी घरों तक जुड़ी है, लेकिन कॉलोनाईजर द्वारा चौकीदार को हटाने के चलते पानी नहीं पहुंच रहा था. इस पर नगर पालिका ने कॉलोनी का नलकुप चालू और बंद करने के लिए एक कर्मचारी को तैनात किया है, लेकिन नपा की मुख्य पेयजल लाईन से कॉलोनी की पेयजल लाईन जोडऩे में समय लगने की बात कही जा रही है. दोनों के बीच की दूरी करीब 500 मीटर से अधिक है. इसके लिए पूरा प्लान बनाकर तैयार किया जाएगा. इसके बाद सुविधा प्रदान की जाएगी.
इधर स्टीट लाईट तो लगी है, लेकिन कुछ बंद थी, जिन्हें तत्काल लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए है. ड्रेनेज के लिए जो नाला बनाया गया है, उसकी ढलाई सही नहीं है, जिसके चलते पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. पानी की निकाली के लिए ड्रेनेज सिस्टम को पीछे स्थित अकेला हनुमान के पास नाले से जोडना होगा, जिसकी लम्बाई तकरीबन 400 मीटर है. इसके लिए नपा पहले प्लान बनाएगी और रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी के हस्तांतरण के लिए कॉलोनाईजरों से चर्चा कर आगे की तैयारी प्रारंभ करेगी.