रतलाम। सांची दुग्ध संघ उज्जैन ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में शिविर लगाया. चलित दुग्घ जांच लैब में आम लोगों ने जो दूध खरीदा था, उनके नमूने लिए गए और तत्काल उनकी जांच की गई. जिसके बाद शहर में बिक रहे दूध के 80% नमूनों में पानी की मिलावट होने का खुलासा हुआ.
दरअसल बीते 1 सप्ताह से सांची दुग्ध संघ की चलित लैब शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर दूध की जांच कर रही है. जिससे ग्राहकों को उनके खरीदे गए दूध में पानी मिलाए जाने की वास्तविकता का पता चल रहा है. दूध के ग्राहकों को जागरूक करने के लिए सांची दुग्ध संघ ने इस अभियान की शुरुआत की, जिसमें अब तक 950 सैंपल में से करीब 700 सैंपल में 10% से 44% तक पानी की मिलावट की गई है.
दूध के ग्राहकों में जागरूकता लाने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है. जिसमें ग्राहकों को मिलने वाले मिलावटी दूध की हकीकत आम लोगों के सामने आ रही है. वहीं अब चलित लैब पर दूध के नमूने लेकर पहुंचने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है.