ETV Bharat / state

सांची दुग्ध संघ की चलित लैब से सामने आई हकीकत, दूध के 80% नमूनों में निकला पानी - Water released in 80% of milk samples

रतलाम शहर में सांची दुग्ध संघ उज्जैन द्वारा चलित दुग्घ जांच लैब शुरु की गई है, जिसमें लोगों के खरीदे हुए दूध की जांच तत्काल की जा रही है.

reality of milk came out from Sanchi Dairy Union's mobile lab in ratlam
दुग्ध संघ की चलित लैब में सामने आई दूध की हकीकत
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 5:37 PM IST

रतलाम। सांची दुग्ध संघ उज्जैन ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में शिविर लगाया. चलित दुग्घ जांच लैब में आम लोगों ने जो दूध खरीदा था, उनके नमूने लिए गए और तत्काल उनकी जांच की गई. जिसके बाद शहर में बिक रहे दूध के 80% नमूनों में पानी की मिलावट होने का खुलासा हुआ.

दुग्ध संघ की चलित लैब में सामने आई दूध की हकीकत

दरअसल बीते 1 सप्ताह से सांची दुग्ध संघ की चलित लैब शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर दूध की जांच कर रही है. जिससे ग्राहकों को उनके खरीदे गए दूध में पानी मिलाए जाने की वास्तविकता का पता चल रहा है. दूध के ग्राहकों को जागरूक करने के लिए सांची दुग्ध संघ ने इस अभियान की शुरुआत की, जिसमें अब तक 950 सैंपल में से करीब 700 सैंपल में 10% से 44% तक पानी की मिलावट की गई है.

दूध के ग्राहकों में जागरूकता लाने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है. जिसमें ग्राहकों को मिलने वाले मिलावटी दूध की हकीकत आम लोगों के सामने आ रही है. वहीं अब चलित लैब पर दूध के नमूने लेकर पहुंचने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है.

रतलाम। सांची दुग्ध संघ उज्जैन ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में शिविर लगाया. चलित दुग्घ जांच लैब में आम लोगों ने जो दूध खरीदा था, उनके नमूने लिए गए और तत्काल उनकी जांच की गई. जिसके बाद शहर में बिक रहे दूध के 80% नमूनों में पानी की मिलावट होने का खुलासा हुआ.

दुग्ध संघ की चलित लैब में सामने आई दूध की हकीकत

दरअसल बीते 1 सप्ताह से सांची दुग्ध संघ की चलित लैब शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर दूध की जांच कर रही है. जिससे ग्राहकों को उनके खरीदे गए दूध में पानी मिलाए जाने की वास्तविकता का पता चल रहा है. दूध के ग्राहकों को जागरूक करने के लिए सांची दुग्ध संघ ने इस अभियान की शुरुआत की, जिसमें अब तक 950 सैंपल में से करीब 700 सैंपल में 10% से 44% तक पानी की मिलावट की गई है.

दूध के ग्राहकों में जागरूकता लाने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है. जिसमें ग्राहकों को मिलने वाले मिलावटी दूध की हकीकत आम लोगों के सामने आ रही है. वहीं अब चलित लैब पर दूध के नमूने लेकर पहुंचने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.