रतलाम। देशभर में कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए भारतीय रेलवे में भी युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. रतलाम रेल मंडल में किए जा रहे प्रयासों पर डीआरएम विनीत गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की साथ ही उन्होंने जनता से रेल के जरिये कम से कम यात्रा करने की अपील की है.
डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए रतलाम रेल मंडल ने पहले से ही प्रयास शुरू कर दिए थे. जिसमें स्टेशनों और ट्रेनों की सफाई से लेकर यात्रियों को कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक करने जैसी गतिविधियां शामिल है. उन्होंने बताया कि यात्री ट्रेनों के कोचों को सैनिटाइज करने के साथ ही एसी कोच में कंबल नहीं देने और पर्दे हटाने का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं यात्रियों को कंबल की आवश्यकता नहीं लगे इसके लिए एसी कोच के तापमान को 25 डिग्री पर स्थिर रखा जा रहा है.
डीआरएम ने बताया कि कोरोना इफेक्ट के चलते रतलाम रेल मंडल में आरक्षित टिकटों की बुकिंग में 40% तक की कमी आई है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अति आवश्यक होने पर ही वह ट्रेन से यात्रा करें और स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ बढ़ाने से भी बचें. स्टेशनों पर भीड़ इक्कठी ना हो इसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट की दर 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है.