ETV Bharat / state

रतलाम पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन मुक्ति माफिया' अभियान

रतलाम को अपराध और माफिया के शिकंजे से मुक्त कराने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति माफिया शुरू किया है, जिसमें रेत, दवा, जमीन सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Ratlam police launched Operation Mukti Mafia campaign
ऑपरेशन मुक्ति माफिया अभियान
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 8:48 PM IST

रतलाम। पुलिस इन दिनों ऑपरेशन मुक्ति अभियान चला रही है. जिसमें रेत माफिया, शराब माफिया, भू माफिया और सूदखोरों पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान के अंतर्गत चिटफंड कंपनियों में ठगी के शिकार हुए फरियादियों और सूदखोरों के चंगुल में फंसे लोगों को मुक्त करवाया जा रहा है. वहीं जिले भर में बेलगाम हुए माफिया पर भी कार्रवाई की जा रही है.

ऑपरेशन मुक्ति माफिया अभियान

रतलाम में तेजी से पनप रहे अवैध रेत खनन, अवैध शराब और सूदखोरी के धंधों पर लगाम लगाने के लिए रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने ऑपरेशन मुक्ति शुरू किया है. जिसके अंतर्गत सभी थाना स्तर पर माफियाओं पर कार्रवाई जारी है.

वही चिटफंड कंपनियों और सूदखोरी के चंगुल में फंसे लोगों को भी तत्काल समाधान उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिले भर के थानों पर शुक्रवार को कैंप लगाकर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शिकायतों की सुनवाई की जा रही है. वहीं तत्काल कार्रवाई कर माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है.

एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिले में प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है. बहरहाल ऑपरेशन मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले में पहली बार राजस्व विभाग और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कैंप लगाकर विभिन्न प्रकार के माफियाओं पर शिकंजा कसने के साथ सूदखोरों के आतंक से भी लोगों को मुक्ति दिलवाई जा रही है.

रतलाम। पुलिस इन दिनों ऑपरेशन मुक्ति अभियान चला रही है. जिसमें रेत माफिया, शराब माफिया, भू माफिया और सूदखोरों पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान के अंतर्गत चिटफंड कंपनियों में ठगी के शिकार हुए फरियादियों और सूदखोरों के चंगुल में फंसे लोगों को मुक्त करवाया जा रहा है. वहीं जिले भर में बेलगाम हुए माफिया पर भी कार्रवाई की जा रही है.

ऑपरेशन मुक्ति माफिया अभियान

रतलाम में तेजी से पनप रहे अवैध रेत खनन, अवैध शराब और सूदखोरी के धंधों पर लगाम लगाने के लिए रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने ऑपरेशन मुक्ति शुरू किया है. जिसके अंतर्गत सभी थाना स्तर पर माफियाओं पर कार्रवाई जारी है.

वही चिटफंड कंपनियों और सूदखोरी के चंगुल में फंसे लोगों को भी तत्काल समाधान उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिले भर के थानों पर शुक्रवार को कैंप लगाकर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शिकायतों की सुनवाई की जा रही है. वहीं तत्काल कार्रवाई कर माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है.

एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिले में प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है. बहरहाल ऑपरेशन मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले में पहली बार राजस्व विभाग और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कैंप लगाकर विभिन्न प्रकार के माफियाओं पर शिकंजा कसने के साथ सूदखोरों के आतंक से भी लोगों को मुक्ति दिलवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.