ETV Bharat / state

विधायक दिलीप मकवाना ने मंडी का टैक्स चोरी कर जा रहे ट्रक को पकड़ा - मंडी का टैक्स चोरी

रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने मंडी का टैक्स चोरी कर जा रहे ट्रक को पकड़ा है.

ratlam-mla-dilip-makwana-caught-truck-in-case-of-stealing-mandi-tax
दिलीप मकवाना
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 1:46 AM IST

रतलाम। शहर में भ्रष्टाचार का ऐसा बोल बाला है कि अब विधायक को टैक्स चोरी पकड़नी पड़ रही है. रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने सोमवार को सड़क पर उतरकर, मंडी का टैक्स चोरी कर जा रहे ट्रक को पकड़ा है. विधायक का आरोप है कि मंडी हर दिन पांच से छह ट्रक मंडी के टैक्स दिए बिना, बाहर भेजे जा रहे जा रहे हैं, और ये सब मंडी अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है. ये लोग हर माह सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं.

मकवाना ने मंडी का टैक्स चोरी कर जा रहे ट्रक को पकड़ा

टेक्स चोरी के मामले में मंत्री कमल पटेल ने कहा कि टैक्स चोरी करने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी, मामले की पूरी जांच कराई जाएगी जो भी जिम्मेदार इसमें गलत पाया गया तो उसकी बख्शा नहीं जाएगा.

तहसीलदान के की कार्रवाई

ट्रक पकड़ने के बाद बीजेपी विधायक ने रतलाम एसडीएम को बुलाकर ट्रक का पंचनामा बनवाया है, और कृषि मंत्री से सारे मामले की शिकायत की बात कही है. वहीं रतलाम एसडीएम ने भी मामले की जांच की बात कही है. एसडीएम का कहना है कि मंडी के CCTV देखकर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे.

जनप्रतिनिधि है तो उतरना पड़ेगा सड़क पर

रतलाम। शहर में भ्रष्टाचार का ऐसा बोल बाला है कि अब विधायक को टैक्स चोरी पकड़नी पड़ रही है. रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने सोमवार को सड़क पर उतरकर, मंडी का टैक्स चोरी कर जा रहे ट्रक को पकड़ा है. विधायक का आरोप है कि मंडी हर दिन पांच से छह ट्रक मंडी के टैक्स दिए बिना, बाहर भेजे जा रहे जा रहे हैं, और ये सब मंडी अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है. ये लोग हर माह सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं.

मकवाना ने मंडी का टैक्स चोरी कर जा रहे ट्रक को पकड़ा

टेक्स चोरी के मामले में मंत्री कमल पटेल ने कहा कि टैक्स चोरी करने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी, मामले की पूरी जांच कराई जाएगी जो भी जिम्मेदार इसमें गलत पाया गया तो उसकी बख्शा नहीं जाएगा.

तहसीलदान के की कार्रवाई

ट्रक पकड़ने के बाद बीजेपी विधायक ने रतलाम एसडीएम को बुलाकर ट्रक का पंचनामा बनवाया है, और कृषि मंत्री से सारे मामले की शिकायत की बात कही है. वहीं रतलाम एसडीएम ने भी मामले की जांच की बात कही है. एसडीएम का कहना है कि मंडी के CCTV देखकर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे.

जनप्रतिनिधि है तो उतरना पड़ेगा सड़क पर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.