रतलाम। शहर में भ्रष्टाचार का ऐसा बोल बाला है कि अब विधायक को टैक्स चोरी पकड़नी पड़ रही है. रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने सोमवार को सड़क पर उतरकर, मंडी का टैक्स चोरी कर जा रहे ट्रक को पकड़ा है. विधायक का आरोप है कि मंडी हर दिन पांच से छह ट्रक मंडी के टैक्स दिए बिना, बाहर भेजे जा रहे जा रहे हैं, और ये सब मंडी अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है. ये लोग हर माह सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं.
टेक्स चोरी के मामले में मंत्री कमल पटेल ने कहा कि टैक्स चोरी करने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी, मामले की पूरी जांच कराई जाएगी जो भी जिम्मेदार इसमें गलत पाया गया तो उसकी बख्शा नहीं जाएगा.
ट्रक पकड़ने के बाद बीजेपी विधायक ने रतलाम एसडीएम को बुलाकर ट्रक का पंचनामा बनवाया है, और कृषि मंत्री से सारे मामले की शिकायत की बात कही है. वहीं रतलाम एसडीएम ने भी मामले की जांच की बात कही है. एसडीएम का कहना है कि मंडी के CCTV देखकर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे.