ETV Bharat / state

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर कच्ची शराब समेत 1300 किलो महुआ लहान जब्त - seized 40 liters of illegal raw liquor

भीम गांव से आबकारी विभाग ने बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जब्त की है. साथ ही 1300 किलो महुआ लहान जब्त किय गया है. मौके से सभी आरोपी फरार हो गए जिनपर मामला दर्ज कर लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Excise team raids, seized 1300 kg mahua with 40 liters of liquor
आबकारी टीम ने दबिश देकर, 40 लीटर शराब सहित 1300 किलो महुआ किया जब्त
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 5:08 PM IST

रतलाम। आबकारी विभाग की टीम ने भीम गांव से 40 लीटर अवैध शराब और 1300 किलो महुआ लहान जब्त कर नष्ट कर दिया है. मौके से सभी आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

इन दिनों आलोट नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. अवैध (कच्ची) शराब बनाकर बेचने की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी, जिसके बाद आबकारी पुलिस ने मुखबिर को सक्रिय किया था, उसी के परिणाम स्वरुप मंगलवार को सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम पंचायत भीम में माता मंदिर के पीछे कच्ची शराब बनाई जा रही है.

जानकारी मिलते ही आबकारी अधिकारी संतोष मंडलोई अपने दल बल के साथ पहुंचे, लेकिन आबकारी की टीम को देखकर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. अधिकारियों ने मौके पर 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 1300 किलो महुआ लहान के सैंपल लेकर उन्हें नष्ट किया.

आबकारी अधिकारी संतोष मंडलोई ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अवैध शराब के विक्रय के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. भीम गांव में एक नाले के किनारे दबिश दी गई है, जहां से 40 लीटर हाथभट्टी मदिरा और 1300 किलो महुआ लहान जब्त किया गया, जिसे सैंपल लेकर नष्ट कर दिया गया है, जिसकी कुल कीमत एक लाख 8 हजार आठ सौ रुपए आंकी जा रही है.

मौके से सभी आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की का रही है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मौके से शराब बनाने और रखने के बर्तन और ड्रम को भी जब्त किया गया है.

रतलाम। आबकारी विभाग की टीम ने भीम गांव से 40 लीटर अवैध शराब और 1300 किलो महुआ लहान जब्त कर नष्ट कर दिया है. मौके से सभी आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

इन दिनों आलोट नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. अवैध (कच्ची) शराब बनाकर बेचने की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी, जिसके बाद आबकारी पुलिस ने मुखबिर को सक्रिय किया था, उसी के परिणाम स्वरुप मंगलवार को सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम पंचायत भीम में माता मंदिर के पीछे कच्ची शराब बनाई जा रही है.

जानकारी मिलते ही आबकारी अधिकारी संतोष मंडलोई अपने दल बल के साथ पहुंचे, लेकिन आबकारी की टीम को देखकर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. अधिकारियों ने मौके पर 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 1300 किलो महुआ लहान के सैंपल लेकर उन्हें नष्ट किया.

आबकारी अधिकारी संतोष मंडलोई ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अवैध शराब के विक्रय के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. भीम गांव में एक नाले के किनारे दबिश दी गई है, जहां से 40 लीटर हाथभट्टी मदिरा और 1300 किलो महुआ लहान जब्त किया गया, जिसे सैंपल लेकर नष्ट कर दिया गया है, जिसकी कुल कीमत एक लाख 8 हजार आठ सौ रुपए आंकी जा रही है.

मौके से सभी आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की का रही है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मौके से शराब बनाने और रखने के बर्तन और ड्रम को भी जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.