रतलाम। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने परेशानियां बढ़ा दी हैं, मध्यप्रदेश में 1814 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 85 मरीजों की मौत हो गई है. 203 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. बात अगर रतलाम की करें, तो यहां मरीजों की संख्या 12 है. जिनमें 11 की हालत स्थिर है और एक मरीज गंभीर है. प्रशासन ने 5 इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है.
मध्यप्रदेश फिलहाल कोरोना संकट से निपटने में जुटा है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हालात सबसे नाजुक है, यहां 84 नए मामले सामने आए हैं और अब मरीजों की संख्या 1029 हो गई है. इंदौर में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं पांच मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, कुल मिलाकर अब तक 77 कोरोना पॉजिटव मरीज ठीक हुए हैं.
नेशनल हेल्थ मिशन, मध्यप्रदेश कोरोना से संबंधित मानसिक और भावनात्मक समस्याओं पर चिकित्सीय सलाह और मनोवैज्ञानिक परामर्श, साइकोएजुकेशन और साइकोलॉजिकल फस्ट एड के लिए ये सेवाएं प्रदेश के लोगों को दे रहा है.
हेल्पलाइन
जिला कोरोना नियंत्रण केंद्र रतलाम - 07412 242400
मध्यप्रदेश में होम और फैसिलिटीज क्वारंटाइन किए लोगों और आम लोगों को भी कोरोना स्ट्रेस पर मानसिक परामर्श दिया जा रहा है. 1800 2330175 टोल फ्री नम्बर पर लोग किसी भी समय सलाह और परामर्श ले सकते हैं.
प्रोएक्टिव कालिंग
कोरोना के अंतर्गत क्वारंटाइन किए लोगों को रोजाना मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता प्रोएक्टिव कॉल कर मानसिक स्वास्थ्य परामर्श और चिकित्सीय सलाह दे रहे हैं.
विभिन्न जिलों में अन्य राज्यों से आये लोगों के लिए शेल्टर होम्स स्थापित किये हैं, जिनमें जाकर मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मनोवैज्ञानिक परामर्श और चिकित्सीय सलाह दे रहे हैं.