भोपाल/रतलाम। रतलाम विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त अध्यक्ष अशोक पोरवाल का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, ये कथित ऑडियो एक महिला के साथ बातचीत का है. इस ऑडियो में पोरवाल बातचीत कर रही महिला से एक अन्य महिला के संदर्भ में बात करते हुए ये सलाह दे रहे हैं कि कि कैसे जिलाध्यक्ष को खुश करके उसकी टिकट पक्की हो सकती है. ये ऑडियो निकाय चुनाव के समय का बताया जा रहा है, इस संबंध में जब ईटीवी भारत ने अशोक पोरवाल से बात की तो उनका कहना था कि "ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है, किसी ने मेरी मिमिक्री की है. पार्टी के भीतर के ही कुछ लोगों ने मुझे साजिश का शिकार बनाया है."
ऑडियो में महिला नेत्री से क्या कह रहे हैं पोरवाल: रतलाम में वायरल हो रहा ये ऑडियो दो हिस्सों में है, ये कथित रुप से रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अशोक पोरवाल और बीजेपी की एक स्थानीय महिला नेत्री के के बीच बातचीत बताई जा रही है. पूरा संवाद बीजेपी से चुनाव लड़ने की इच्छुक एक महिला नेत्री के संदर्भ में है.
पुरुष- चुनाव लड़ना है क्या उसको?
महिला- क्या मालूम चुनाव लड़ना होगा.
पुरुष- अक्खे गांव को बांट रही है तो चुनाव तो लड़ना होगा
महिला- क्या बांट रही है
पुरुष- बांट ही रही है, जिसको देखो उसको, चुनाव तो लड़ना होगा. कहना उसको जिला अध्यक्ष जी को राम-राम कर ले ढंग से, आपकी सहेली है दिन-रात साथ में घूम रही हो उसके
महिला- अपन ने साथ छोड़ दिया उसका, 3-4 महीने से कहां देखा उसके साथ.
पुरुष- अपन तो उसको कह दो, चुनाव लड़ना है बात कर ले, अपने क्या काम, लड़वा देंगे
महिला- अच्छा लड़ा देंगे, बड़े आए.. दूसरा कोई नहीं दिख रहा आपको, वो ही दिख रही है.
पुरुष- आएं हाएं.... अरे मैं तो आपके सामने ही कहूंगा ना कि बुला रहा हूं, तू निपटा ले, तेरा टिकट करवा देंगे.
Read More: |
महिला- तो क्या जिला अध्यक्ष जी तैयार है?
पुरुष- मैं कर दूंगा यार.. जिला अध्यक्ष बापड़ा सीधा आदमी है, मैं कह दूंगा आप निपटाओ ना छोड़ो.. बापड़ी को देना है महिला अच्छी है, जिला अध्यक्ष कर्मठ आदमी है बापड़ा
महिला- मतलब आपकी बात हो गई है उससे
पुरुष- किससे?
महिला- पूजा से.
पुरुष- अरे यार वह मैसेज कर रही है चाय पीना है, ये ना वो.. व्हाट्सएप करना भी नहीं आता, मैंने देख लिया उसको.. करना है तो अपने को बोले ना...
महिला- अच्छा...
पुरुष- वो मजे ले दोनों, अपना क्या काम.. अपन बोल देंगे जिला अध्यक्ष जी को, अपन समझा देंगे बहुत सीधा आदमी है बापड़ा.. समझा देंगे आप भी खुश और वो भी खुश, पूजा की जवाबदारी मेरी.
ये राजनीतिक साजिश...आवाज़ मेरी नहीं: रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अशोक पोरवाल से जब इस संबंध में ईटीवी भारत ने बातचीत की तो उन्होने कहा कि "ये मेरी आवाज नहीं है. पार्टी के भीतर ही कुछ लोगों ने ही साजिश करके मेरी आवाज की नकल करके ये ऑडियो तैयार किया है. ये मेरी छवि खराब करने की कोशिश है, हांलाकि जनता सब सच्चाई जानती है. मैंने इस मामले में शिकायत भी दर्ज करवा दी है."