रतलाम। अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के उपलक्ष में देश भर में दिवाली जैसे त्योहार मनाया गया. जिले में भी लोगों ने दीपोत्सव मना कर भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के शुरुआत का जश्न मनाया है. बुधवार को पूरा रतलाम शहर हजारों दीपक की रोशनी से जगमगाया. साथ ही लोगों ने आतिशबाजी कर दीपावली जैसा माहौल बना दिया.
दरअसल अयोध्या में भगवान राम के बहुप्रतीक्षित भव्य मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद से ही पूरे देश में उत्सव का माहौल बना हुआ है. लेकिन शाम होते-होते पूरा शहर दीपक और तरह-तरह की लाइटिंग से जगमगाने लगा. रतलाम जिले में लोगों ने दीपोत्सव मनाकर भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के शुरुआत का जश्न मनाया है. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने अपने घरों पर दीपक लगाकर जमकर आतिशबाजी की है.