रतलाम। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रतलाम रेल मंडल ने भी नवाचार किया. रतलाम से होकर जाने वाली बांद्रा-उदयपुर ट्रेन को रतलाम रेल मंडल ने बायोडीजल के इंजन से चलाया. प्लेटफार्म नंबर 6 से इस ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना किया गया.
विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों ने कई तरह से पर्यावरण दिवस मनाया और पर्यावरण को बचाने और उसे सुरक्षित करने के लिए कई तरीके भी अपनाये. इसीलिये रेलवे ने भी विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्लेटफार्म नंबर 6 से बांद्रा-उदयपुर ट्रेन को बायोडीजल के इंजन से चलाया. जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदूषण कम करना और पर्यावरण को संरक्षित करना था.
डीआरएम आरएन सुनकर और रेल्वे के आला अधिकारियों ने स्टेशन पहुंचकर रेलकर्मियों का हौसला अफजाई किया और ट्रेन को रवाना किया. बता दें, बायोडीजल से ट्रेन को चलाने से पर्यावरण को नुकसान नहीं होता है, साथ ही 16 फीसदी डीजल की खपत भी कम होती है, लेकिन बायोडीजल की उपलब्धता की कमी की वजह से साल भर ट्रेन को इससे चलाना संभव नहीं है.