रतलाम। जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते इन दिनों अवैध शराब और परिवहन गतिविधियों में बढ़ोतरी हो गई है. हर दिन कालाबाजारी करने वाले पुलिस का मुंह चिढ़ा रहे हैं. जिस पर अंकुश लगाने के लिए जिले के एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर एसडीओपी ग्रामीण रवींद्र बिलवाल ने थाना प्रभारी बड़ावदा के मार्गदर्शन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से देशी शराब जब्त की गई है.
![Police seized illegal liquor, wood and tractor-trolley in ratlam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7404052_966_7404052_1590819171642.png)
एसडीओपी ग्रामीण रवींद्र बिलवाल ने प्रभारी बड़ावदा के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी हाटपिपलिया द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिंदुरकिया फंटा से एक आरोपी नरेन्द्र सिंह राजपूत को सफेद थैले में देशी प्लेन शराब के 25 क्वार्टर ले जाते हुए गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
![Police seized illegal liquor, wood and tractor-trolley in ratlam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mpc-rat-police-pkg-10107_30052020085526_3005f_1590809126_55.jpg)
इसी कड़ी में अष्टापद जैन मंदिर के पास से ताल की ओर जा रहे दो अवैध ट्रैक्टर-ट्राली और एक ट्रैक्टर लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए पाए गए हैं. इस मामले में संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को सूचना देकर हल्का पटवारी को तलब कर अवैध रेत और वन विभाग टीम को सूचना दी गई.
साथ ही अवैध लकड़ी को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई. वहीं ट्रैक्टरों को पुलिस ने चौकी में ही खड़ा किया है.