रतलाम। जिले में यातायात सप्ताह शुरू हो चुका है और नियमों का पालन करना हर व्यक्ति का दायित्व होता है. लेकिन ज्यादातर लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं. दो पहिया वाहनों में भी तीन-तीन या कई बार चार-चार सवारियां बैठाकर चलाते हैं. ऐसे में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है.
यातायात विभाग ने सप्ताह शुरू होने के पहले दिन नियमों को तोडऩे वालों को गुलाब के फूल देकर उन्हें नियम से चलने की सलाह दी पूरे सप्ताह अलग-अलग तरह के आयोजन करके लोगों को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया जाएगा.
यातायात चौकी से वाहन रैली शुरू हो कर शहर में भ्रमण कर बापस चौकी पर पहुचीं रास्ते मे जो नियम को तोड़ते हुए मिला उस को गुलाब के फूल दे कर समझाइश दी. यातायात पुलिसकर्मी सुबह से मौके पर तैनात हो गए थे. हर आने -जाने वाले दो पहिया वाहन चालक को रोकते तीन सवारी हुई तो उन्हें गुलाब का फूल देकर कहते आप नियमों का पालन करें.