रतलाम । जिले के ताल तहसील के चंबल नदी में काफी तादाद में जोर-शोर से अवैध रेत उत्खनन का धंधा फल-फूल रहा है. सूचना मिलने पर ताल के नायब तहसीलदार रमेश मसारे और ताल थाना प्रभारी संगीता सोलंकी द्वारा टीम गठित कर चंबल नदी की घेराबंदी की गई.
तहसीलदार रमेश मसारे और उनकी टीम पटवारियों सहित चंबल नदी पर मुखबिर की सूचना पर पहुंचे तो वहां पर उन्होंने अवैध रेत खनन करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए. रास्ता खराब होने के कारण अधिकारियों की गाड़ी नदी तक नहीं जा पाई. उसका फायदा उठाकर जेसीबी वाले वहां से भाग निकले. ताल थाना प्रभारी की सहायता से 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर ताल पुलिस थाना परिसर में खड़े किए गए. अब पंचनामा बनाकर जिला कलेक्टर रतलाम के सामने पेश किए जाएंगे.