रतलाम। लॉकडाउन के चलते सभी औद्योगिक इकाइयां कई दिनों से बंद हैं. इसको लेकर जिला आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है. साथ ही शासकीय निर्माण कार्य के लिए भी सशर्त अनुमति दी जाएगी.
दरअसल लॉकडाउन 2.0 के दौरान 20 अप्रैल के बाद से स्थानीय जिला प्रशासन को छोटी और लघु औद्योगिक इकाइयों के साथ ही कृषि आधारित संस्थानों को सशर्त खोलने के निर्देश मिले है. जिस पर जिला आपदा प्रबंधन समिति ने बैठक कर ये फैसला किया है.
जिले में कोरोना के 12 पॉजिटिव के सामने आए हैं. जिसके चलते पांच कंटेनमेंट एरिया को सील कर टोटल लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया गया. यही कारण है कि, परिणाम स्वरूप बीते 10 दिनों में जिले में कोई पॉजिटिव सामने नहीं आया है. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और छोटी औद्योगिक इकाइयों से संबंधित संस्थानों को शर्तों पर खोलने की अनुमति देने का निर्णय लिया है.