रतलाम। सीवेरज लाइन कंपनी के घटिया काम के खिलाफ अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है. शहर में जगह-जगह उखड़ी सड़कों को लेकर कहीं लोग सड़क पर वृक्षारोपण कर रहे हैं तो कहीं सड़क को श्रद्धांजलि देकर अपना विरोध जता रहे हैं. रतलाम के शक्ति नगर में लोगों ने सीवरेज लाइन की खुदाई से खराब सड़क पर पौधारोपण कर सावधान का बोर्ड लगा दिया है. वहीं पीएनटी कॉलोनी में कांग्रेस और स्थानीय लोगों ने जर्जर सड़क को श्रद्धांजली देकर अनूठा विरोध दर्ज करवाया है. इस दौरान रहवासियों ने खराब सड़क के लिए मौन रखा और फूल मालाएं चढ़ाकर, जर्जर सड़क को अंतिम विदाई दी है.
विरोध में उमड़ी जनता
दरअसल सीवरेज कंपनी का कोई भी अधिकारी इस लापरवाही की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रहा है. पटरीपार क्षेत्र के कई इलाकों में सीवरेज कंपनी ने इसी तरह सड़कों की मरम्मत का काम नहीं किया है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. इसके बाद अब शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अनूठे विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं.
लाइन बिछाई, सड़क बनाने भूले
राम की शक्ति नगर में लोगों ने खुदी सड़क के गड्ढों में वृक्षारोपण कर सड़क पर सावधानी से गुजरने के बोर्ड लगा दिए हैं. वहीं पीएनटी कॉलोनी क्षेत्र के लोगों ने सड़क को ही श्रद्धांजलि दे डाली है. शहर के नागरिक इस बात से बेहद नाराज हैं, कि सीवरेज कंपनी ने सड़क खोदकर सीवेरज लाईन तो बिछा दी लेकिन सड़क बनाना भूल गए.
जनता के साथ विरोध में उतरे कांग्रेस नेता
क्षेत्र के नागरिक बीते तीन महीनों से कीचड़ और गड्ढों की वजह से कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आए दिन हो रहे हादसों से लोग घायल हो रहे हैं और यही वजह है की बड़ी संख्या में रहवासियों और कांग्रेस के नेताओं के अनूठे विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. बहरहाल इस मामले में शहरवासी अब सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन जरूर कर रहे हैं लेकिन निगम के अधिकारी और सीवरेज कंपनी के जिम्मेदार बारिश के मौसम का बहाना बनाकर लापरवाही पर पर्दा डालकर इससे बचने की कोशिश कर रहे हैं.