रतलाम। जिले में प्याज की बंपर आवक शुरू हो चुकी है. आलम ये है कि यहां मंडी में प्याज कि ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी करने की भी जगह नहीं बची है. जहां आज एक ही दिन में एक हजार से ज्यादा ट्रॉली प्याज की आवक हुई है. बड़े पैमाने पर प्याज की आवक होने पर अब रतलाम जिले में दो दिनों तक प्याज की नीलामी की जाएगी.
रतलाम मंडी में इन दिनों प्याज की बंपर आवक हो रही है, इसी के चलते आज मंडी में प्याज अधिक मूल्यों में बिका और प्याज की एक हजार से अधिक ट्रॉलियां मंडी के अंदर पहुंची. 200 से ज्यादा ट्रॉली बाहर रोड पर लगी थीं. जिससे शहर को कई बार जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा. मंगलवार को रतलाम मंडी में प्याज के दाम 6139 रुपए क्विंटल रहा.
प्याज के भाव में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए अब किसान अपने प्याज को लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. जिससे मंडियों में ऐसी स्थिति बन रही है कि हर दिन की तुलना में आज मंडी में अधिक प्याज की आवक हुई. मंडी में लाइन में लगे किसानों को अपने नंबर के लिए 3 दिन तक इंतजार करना पड़ेगा, तब जाकर उनके प्याज की नीलामी पूरी हो पाएगी. इसी तरह मंडी के बाहर लगी प्याज की ट्रॉलियों की कतार से शहर में कई बार जाम के हालात बने, जिससे रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.