रतलाम। इस समय अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमण मरीजों की संख्या दुनिया के दूसरे देशों से ज्यादा है. लेकिन कोविड-19 भारत में भी धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा है. मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. जिला प्रशासन मरीजों की कॉटेक्ट हिस्ट्री जुटाने में लग गया है. जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 10 मरीज सामने आ चुके हैं. रतलाम जिले में मंगलवार देर रात को 6 और नये पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जो रतलाम के बोहरा बाखल, जवाहर नगर, धबाई जी का वास क्षेत्र से सामने आये थे.
वहीं प्रशासन ने मोचीपुरा, शनिगली और लोहार रोड क्षेत्र को पहले ही कंटेनमेंट एरिया घोषित कर चुका है. जिसके बाद शहर के कुल 5 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जा चुका है.जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने में लगा हुआ है कि जिले में पॉजिटिव मामलों की संख्या पर रोक लगाई जा सकें.