ETV Bharat / state

नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा संपन्न, हजारों विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

रतलाम में जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में प्रवेश के लिए 3 केन्द्रों पर विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है. विद्यार्थियों का चयन परीक्षा परिणाम के आधार पर होना है.

Navodaya Vidyalaya  completes entrance exam in Ratlam
नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा संपन्न
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 3:15 PM IST

रतलाम। जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में प्रवेश के लिए जावरा, आलोट, बाजना ब्लॉक के 26 सौं 31 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है. उनमें से आलोट क्षेत्र में 3 केंद्र थे जहां पर 11 सौ 68 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी साथ ही जावरा में 707 और बाजना में 859 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.

नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा संपन्न

नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के बी गुप्ता ने बताया कि यहां नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं के विद्यार्थीयों के लिए 40 सीट है. इसके लिये कुल 3 हजार 45 विद्यार्थियों ने परीक्षा देने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमे से 40 विद्यार्थियों का चयन परीक्षा परिणाम के आधार पर होना है.

रतलाम। जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में प्रवेश के लिए जावरा, आलोट, बाजना ब्लॉक के 26 सौं 31 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है. उनमें से आलोट क्षेत्र में 3 केंद्र थे जहां पर 11 सौ 68 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी साथ ही जावरा में 707 और बाजना में 859 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.

नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा संपन्न

नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के बी गुप्ता ने बताया कि यहां नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं के विद्यार्थीयों के लिए 40 सीट है. इसके लिये कुल 3 हजार 45 विद्यार्थियों ने परीक्षा देने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमे से 40 विद्यार्थियों का चयन परीक्षा परिणाम के आधार पर होना है.

Intro:आलोट जिला रतलाम

आलोट । जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट मे प्रवेश के लिए जावरा, आलोट, बाजना ब्लाक के 2631 विद्यार्थीयो ने परीक्षा दी है उनमें से आलोट क्षेत्र में 3 केंद्र थे जहां पर 1168 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी साथ ही जावरा में 707 तथा बाजना में 859 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है ।नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के बी गुप्ता ने बताया कि यहाॅ नवोदय विद्यालय मे कक्षा छठी के विद्यार्थीयो के लिए 40 सीट है । इस हेतु कुल 3045 विद्यार्थीयो ने परीक्षा देने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था । जिसमे से 2631 विद्यार्थीयो ने आलोट के तीन केंद्रों पर 1168 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है । साथ ही जावरा में 707 तथा बाजना में 859 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। इनमे से 40 विद्यार्थीयो का चयन परीक्षा परिणाम के आधार पर होना है ।

बाइट -( 1 ) प्राचार्य के .बी गुप्ता
बाइट - (2) विद्यार्थी
संवाददाता दुर्गाशंकर पहाड़िया आलोट जिला रतलाम
MPC-10108 Body:आलोट । जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट मे प्रवेश के लिए जावरा, आलोट, बाजना ब्लाक के 2631 विद्यार्थीयो ने परीक्षा दी है उनमें से आलोट क्षेत्र में 3 केंद्र थे जहां पर 1168 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी साथ ही जावरा में 707 तथा बाजना में 859 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है ।नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के बी गुप्ता ने बताया कि यहाॅ नवोदय विद्यालय मे कक्षा छठी के विद्यार्थीयो के लिए 40 सीट है । इस हेतु कुल 3045 विद्यार्थीयो ने परीक्षा देने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था । जिसमे से 2631 विद्यार्थीयो ने आलोट के तीन केंद्रों पर 1168 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है । साथ ही जावरा में 707 तथा बाजना में 859 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। इनमे से 40 विद्यार्थीयो का चयन परीक्षा परिणाम के आधार पर होना है ।Conclusion:रतलाम जिले के आलोट में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु कक्षा पांचवी के उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है इस परीक्षा में 40 सीटों के लिए जावरा आलोट एवं बाजना ब्लॉक से 2631 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी आलोट क्षेत्र में तीन केंद्रों पर 1168 विद्यार्थी जावरा में 707 विद्यार्थी एवं बाजना में 859 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होकर परीक्षा दी है



दुर्गाशंकर पहाड़िया
आलोट जिला रतलाम
Mpc-10108
Last Updated : Jan 12, 2020, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.