रतलाम। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने आज रतलाम जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. लोकायुक्त पुलिस ने जावरा नगर पालिका सीएमओ नीता जैन और राजस्व निरीक्षक विजय शक्तावत को 18 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
रिश्वतखोरी का खेल ऑफिस नगर पालिका दफ्तर में ही चल रहा था. ये रिश्वत ठेकेदार पवन भावसार के पेंडिंग बिलों के भुगतान के लिए मांगी गई थी. बिलों के भुगतान ना होने कि वजह से ठेकेदार को नुकसान हो रहा था, जिससे परेशान होकर उसने लोकायुक्त उज्जैन पुलिस में पूरे मामले कि शिकायत की है.
10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने जनपद पंचायत CEO को पकड़ा
जिसके बाद आज लोकायुक्त उज्जैन पुलिस ने अपनी टीम के साथ ट्रैप अरेंज कर दोनों रिश्वतखोरों को ऑफिस में ही रंगेहाथों पकड़ा है. बताया जा रहा है कि इन दोनों ने ठेकेदार से 20 हजार रुपए कि डिमांड कि थी. फरियादी 15 हजार रुपए लेकर ही पहुंचा था. बाद में उसने 3500 रुपए और जमाकर कुल 18 हजार 500 रुपए कि रिश्वत अधिकारियों को सौंप दी.